अजमेर 18 मई ( ) 20 मई को होने वाले अमेठी लोकसभा चुनाव में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अमेठी पहुंचकर शुक्रवार व शनिवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री किशोरी लाल शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की l
इस अवसर पर श्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ आर टी डी सी के पूर्व चेयरमेन व अमेठी लोकसभा क्षेत्र के कोर्डिनेटर श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र गहलोत, कांग्रेस सेवादल राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, एडवोकेट करण सिंह राठौड़, प्रदेश महासचिव देशबंधु शर्मा, ब्लॉक कोर्डिनेटर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव पार्षद नौरत गुजर, अजमेर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के एडवोकेट सम्राट ऊँटडा तथा उनके साथ गये युनुस शेख व निर्मल पारीक भी अमेठी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए l
ये सभी पदाधिकारी 18 मई शनिवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त होने पर अमेठी लोकसभा क्षेत्र से वापस रवाना हो गये l
