श्याम बाबा करेगें आज नगर भ्रमण

अजमेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम प्रेम मण्डल द्वारा श्री श्याम बाबा के 31वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।

मण्डल के संरक्षक गोपाल गोयल व कमल गर्ग ने बताया कि 19 मई रविवार को राजसी ठाठ-बाट से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें ढोल ताशे, बेण्ड बाजे के साथ श्री श्याम बाबा नगर भ्रमण करेगें।

विशाल शोभायात्रा में श्याम बाबा का भव्य रथ कोलकात्ता के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है। शोभायात्रा में राम मन्दिर व रामलला की झांकी आकृर्षण का केन्द्र रहेगी व बाबा केदारनाथ बाबा की झांकी पहली बार सजायी जायेगी।

शोभायात्रा में श्रीकृष्ण की लीलाओं की विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा व केरल की सजीव झाकिया एवं श्री राम लला रथ अयोध्या मन्दिर, बाहूबली हनुमान जी विशेष आकृषण का केन्द्र रहेगें।शोभायात्रा में 251 रंग बिरंगे निशान निकाले जायेगें यह निशान बाबा श्याम को समर्पित किये जायेगें ।

शोभायात्रा में मण्डल की 300 महिलाएँ एवं 250 पुरुष एकसी पोशाक में भाग लेगें।

शोभायात्रा रविवार को सांय 6 बजे मदार गेट स्थित सुरजकुण्ड मन्दिर से प्रारम्भ होकर गांधी भवन, चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, खाईलेण्ड मार्केट, गांधी भवन, स्टेशन रोड होते हुए पुनः मदार गेट सुरजकुण्ड मन्दिर पर पहुँचेगी। शोभायात्रा के स्वागत के लिए नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा तोरण द्वार बनाये जायेगें व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जायेगा। शोभायात्रा के मार्गों पर विशेष रुप से लाईटिंग रोशनी की व्यवस्था की जायेगी ।

मण्डल सचिव देवेश गुप्ता एवं अनिल खण्डेलवाल ने बताया कि वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 20 मई 2024 सोमवार को मदारगेट चौराहे पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। भजन संध्या में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक भगवाधारी शहनाज अख्तर, श्याम जगत विख्यात रवि बेरीवाल कोलकाता, चैतन्य दाधीच जयपुर एवं अजमेर के श्री विमल गर्ग द्वारा अपने भजनों की प्रस्तुति देगें। भजन संध्या में संगीत संचालन मुम्बई व दिल्ली के कलाकार करेगे।

भजन संध्या मे मुख्य आकर्षण श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार होगा जिसमें कोलकाता व बैंगलुरु से मंगाये गये एक टन पुष्पों से श्री श्याम बाबा का नयनामियम श्रृंगार किया जायेगा।

इस अवसर पर मदार गेट चौराहे को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा। कार्यक्रम में दर्शकों की सुविधार्थ 4 बड़ी स्क्रीन लगायी जायेगी व आयोजन स्थल पर महिलाओ व पुरुषों की अलग अलग बैठने की व्यवस्था की गई है ।

श्री श्याम वार्षिकोत्सव के लिए रमेश अग्रवाल, यशवंत शर्मा, विजय सैनी, संजीव गुप्ता, जितेन्द्र खण्डेलवाल, विष्णु चौधरी, सुरेश गोयल एवं श्री श्याम सखी मण्डल और श्री श्याम युवा मण्डल को कार्यक्रम हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं।

विमल गर्ग
9214071182

error: Content is protected !!