काली माता के मेले को लेकर आज दिनांक 19 मई 2024 को रेगरान विष्णु मंदिर पर मीटिंग हुई मीटिंग में माता जी का मेला 9 जून 2024 को भरेगा जागरण 8 जून 2024 को होगा
मीटिंग की अध्यक्षता श्री मदन लाल जी खेतावत द्वारा की गई पंचायत के अध्यक्ष अरविन्द धोलखेड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि माता जी के मेले को सफल बनाने के लिए मीटिंग में आए सभी समाज बंधुओ से सफल बनाने के लिए सुझाव दिए गए मीटिंग में गुलाबचंद सवासिया राजकुमार ओजवानी प्रकाश देव खेतावत ओमप्रकाश बालोटिया ताराचंद सवासीय सुरेश खेतावत ओम प्रकाश नोगिया ओमप्रकाश मुनोथ ओम प्रकाश फुलवारी गणपत काजोतिया मुन्ना फुलवारी पुष्कर रिठडिया जगदीश कसोटिया मूर्तिकार माणक धौलपुरिया अशोक खेतावत बाबू लाल नवल कालू राम खेतावत हेमराज गुसाईवाल आदि ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किया माताजी की शोभायात्रा 9 जून 2024 का आपके 10:30 बजे से डिग्गी तालाब के पीछे प्रारंभ होगी जो कपड़ा बाजार घसेटी बाजार नल बाजार नया बाजार आगरा गेट जयपुर रोड आई जी आफिस के सामने घुघरा घाटी के सामने माताजी का प्राचीन मंदिर वहां जाकर शोभा यात्रा समापन होगी शाय 6:00 बजे मां आरती के बाद मेले का समापन किया जाएगा मेले में सभी के लिए भंडारे भोजन की व्यवस्था की गई है इस मेले को लेकर समाज में काफी उस्सा है और महिलाएं बच्चे माता जी का आशीर्वाद लेने के लिए मेले में भाग लेंगे
मेले को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया जाएगा जो समाज बंधुओ को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप जाएगी और मेले को सफल बनाया जायेगा
अरविन्द धोलखेड़िया
अध्यक्ष
सर्व श्री रेगरान पंचायत चारों बारी अजमेर
9314667613