लोकसभा प्रत्याशी चौधरी ने किया पंजाब में चुनाव प्रचार

अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार अजमेर डेयरी के अध्यक्ष एवं अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार किया ।

गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रंधावा के समर्थन में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का दल ने आज गुरदासपुर में कांग्रेस गारंटी कार्ड वितरण कर व्यापक जनसंपर्क किया।

अजमेर डेयरी के अध्यक्ष चौधरी ने सुखजिंदर सिंह रंधावा के समर्थन में आयोजित कई सभाओं को संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि डेयरी अध्यक्ष चौधरी इंडियन डेयरी एसोसिएशन के निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य हैं गुरदासपुर में डेयरी उद्योग प्रमुख है। दूध उत्पादकों एवं राजस्थान प्रवासी बाहुल्य क्षेत्र में डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव विजय नागौरा एवं करतल मीणा के साथ जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि पंजाब में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है एवं गुरदासपुर से लोकसभा के प्रत्याशी रंधावा भारी मतों से विजयी होंगे।

error: Content is protected !!