आज दिनांक 20 मई 2024 – परम पूज्य आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य श्री 108 उपाध्याय वृषभानन्द जी मुनिराज ससंघ श्री जिनशासन तीर्थक्षेत्र जैन नगर नाकामदार अजमेर में विराजमान है।
यह जानकारी देते हुए मंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि आज की धर्मसभा में मंगलाचरण श्रीमती डिम्पल जैन महतिया एवं मोहन जैन पंचगईया के द्वारा किया गया एवं आचार्य विद्यानन्नद जी एवं वसुनन्दी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं अनावरण का सौभाग्य पूर्ण्याजक श्रीमती संजू जैन पत्नी श्री अनूप कुमार जैन दनगसिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री 108 उपाध्यक्ष वृषभानन्द जी मुनिराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान के प्रति श्रृद्धा के द्वारा हम हर वस्तु प्राप्त कर सकते है। हमारी श्रृद्धा में मौल भाव नहीं होना चाहिये जिस प्रकार राम के प्रति श्रृद्धा सबरी ने रखी जिस प्रकार चंदन वाला ने भगवान महावीर के प्रति श्रृद्धा रखी उसी प्रकार यदि हम श्रृद्धा रखे विष्वास रखेगे तो निष्चित हमारा कल्याण होगा। हमारी श्रृद्धा अटूट होनी चाहिये। किसी भी प्रकार का कष्ट आये, प्रतिकूल समय आये तो भी हमें हमारी श्रृद्धा में कमी नहीं लानी चाहिये। दुख में सब सुमिरन करे सुख में करे ना कोई और जो सुख में सुमिरन करे दुख काहे को होय। यदि प्रभु का सुमिरन हर समय करते रहेगे तो प्रतिकूल प्ररिस्थितियों में हम कभी घबरायेगें नही। मुनिराज ने कहा कि हमारी श्रृद्धा दृढ होनी चाहिए तो वह निष्चित हमें मुक्ति के मार्ग पर ले जायेगी।
इसी क्रम में कल दिनांक 21 मई मंगलवार को प्रातः 6ः30 बजे अभिषेक शांतिधारा व शांतिविधान, प्रातः 8ः30 बजे श्री 108 उपाध्यक्ष वृषभानन्द जी मुनिराज के प्रवचन, प्रातः 9ः30 बजे आहरचर्या, दोपहर 3ः00 से 4ः30 बजे स्वाध्याय, सांय 5ः00 से 5ः30 बजे तक प्रतिकम्रण, सांय 6ः30 बजे आनन्द यात्रा व 7ः30 बजे आरती का कार्यक्रम श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर नाका मदार अजमेर पर आयाजित किया जायेगा।
(विनित कुमार जैन)
मंत्री
मो. 9414281335