अजमेर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में पंचशील स्थित राजीव उद्यान पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित का श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जयपाल ने कहा कि दूरदर्शी सोच के धनी राजीव गांधी ने वर्षों पहले भारत में जिस कम्प्यूटर एवं सूचना क्रांति का बीज बोया, आज वह वट वृक्ष बन चुका है। जिसकी जड़ों ने भारत को विश्व पटल पर मजबूती से खड़ा किया है एवं वर्तमान कोरोना महामारी से प्रभावी मुकाबले में संचार तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका साबित हुई है है।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित प्रदेश महासचिव डॉ जीएस बुंदेला डॉ सतीश शर्मा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कुलदीप कपूर फकरे मोईन शिवकुमार बंसल महेश चौहान ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मामराज सेन राकेश गुर्जर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।