धर्म प्रेमियों ने किए आस-पास के जैन मंदिरों के दर्शन

अजमेर, 22 मई। सर्वोदय कॉलोनी अजमेर के धर्म प्रेमी जैन परिवारों ने आज आसपास के जैन मंदिरों के दर्शन कर धर्म लाभ लेने का सौभाग्य प्राप्त किया। श्रीमती ममता गंगवाल ने बताया कि धर्म प्रेमियों ने पाल बिचला जैन मंदिर, बालूपुरा जैन मंदिर, माखुपुरा जैन मंदिर के दर्शन करते हुए अंतिम पड़ाव बीर ग्राम गए, जहां स्थित तीन भव्य जिनालयों के दर्शन तथा अभिषेक करने के पश्चात सामुहिक भक्तामर मंडल विधान पूजन हर्षोल्लास एवं भक्ति पूर्वक किया।
यात्रा से लौटते हुए श्री ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली के दर्शन भी किए। धर्म लाभ लेने वालों में ताराचंद सेठी, सुभाष पाटनी,धन कुमार लुहाड़िया,श्रीमती पुष्पा लुहाड़िया, रानी पाटनी, मंजू छाबड़ा, संगीता पाटनी, प्रिया पाटनी, संगीता गंगवाल, नैना पाटनी, आरती पाटनी आदि थे l अंत में सभी ने दीपक पाटनी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया l

अनिल कुमार जैन
9829215242

error: Content is protected !!