केमिस्ट्री, म्यूजिक(वॉकल), राजस्थानी एवं उर्दू विषय की परीक्षा संपन्न
अजमेर, 22 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2023 के तहत बुधवार को ऐच्छिक विषय केमिस्ट्री, म्यूजिक(वोकल), राजस्थानी एवं उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर किया गया। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि केमिस्ट्री, म्यूजिक(वॉकल), राजस्थानी एवं उर्दू विषयों की परीक्षा के लिए क्रमशः 9110, 648, 700 एवं 1436 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित प्रश्न पत्र- प्रथम की परीक्षा में क्रमशः 2776, 249, 254 एवं 529 अभ्यर्थी तथा दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक आयोजित प्रश्न पत्र- द्वितीय की परीक्षा में क्रमशः 2758, 251, 252 एवं 527 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।