अजमेर डेयरी अध्यक्ष चौधरी एवं नसीम अख्तर ने किया गुरदासपुर में व्यापक जनसंपर्क

अजमेर । राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी एवं गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा के समर्थन में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में अजमेर डेयरी के अध्यक्ष एवं अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ ने गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया।

कांग्रेसी नेताओं ने गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र मे व्यापक जनसंपर्क कर कई जन सभाओ को संबोधित किया एवं गारंटी कार्ड वितरित किए।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ प्रदेश प्रवक्ता यशवर्धन सिंह शेखावत जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारडा आदि ने गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र मैं व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी रंधावा को विजयी बनाने का आव्हान किया।

error: Content is protected !!