सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति टेनिस प्रतियोगिता 27 मई से

अजमेर 25 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 30 मई तक किया जाएगा इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लिए छात्र-छात्रा एवं पुरुष महिला वर्गों के मुकाबले होंगे।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव राहुल सिंह चौहान के अनुसार चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन कुंदन नगर स्थित राजपूत हॉस्टल में संचालित हिलव्यू स्कूल आफ टेनिस अकैडमी में होगा। इस प्रतियोगिता में लगभग 40 से 50 युवा एवं पुरुष महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें 8 वर्ष की आयु के नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर सीनियर वर्ग के सिंगल एवं डबल्स मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपनी प्रविष्टियां राजपूत हॉस्टल में एकेडमी पर दे सकते हैं।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को 2 जून को पृथ्वीराज स्मारक पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मैं0 राज स्टोनेक्स किशनगढ़ इस आयोजन के सह प्रायोजक होंगे।
समन्वयक
संपत सांखला
94140 03177

error: Content is protected !!