सिंधी युवा संगठन ने मूक पक्षियों के सेवार्थ परिण्डे वितरण का किया सेवा कार्य

अध्यक्ष गौरव मिरवानी ने बताया भारतीय सिंधु सभा के द्वारा अजमेर में सिंधी बाल संस्कार शिवर चलाये जा रहे है
जिसमे आज सिंधी युवा संगठन ने लगभग 300 परिण्डे वितरण किये है
सचिव राजा सोनी के अनुसार वेशाली नगर झूलेलाल मंदिर,आशा गंज सर्वानंद स्कूल और महानगर के कई स्थानों पर बाल संस्कार शिवर ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी लगाए जा रहे है जिसमे हर वर्ष सिंधी युवा संगठन सेवा कार्य करता है!
संस्थापक कुमार लालवानी ने सभी बच्चो को प्ररणा दी इस बार गर्मी अधिक पड़ रही है सभी जीवों को जल मिले, पूज्य झूलेलाल भगवान भी जल के देवता है इसलिए हमारा दायित्व और अधिक बनता है की सभी जीवों को जल मिले हम पैरिंडों में पक्षियों लिए जल की व्यवस्था करे!
इस सेवा कार्य में संजय खानवानी,आनंद पारवानी,विशाल शर्मा, प्रकाश जेठरा आदि उपस्थित रहे
अंत में भारतीय सिंधुसभा महानगर के संगठन मंत्री मोहन कोटवानी व नगर इकाई मंत्री पुरशोतम जगवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया!

error: Content is protected !!