सौ पंचकल्याणकों के बराबर एक संस्कार शिविर – पंडित अंकित शास्त्री

अजमेर, 26 मई । श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय, सर्वोदय कॉलोनी में रविवार को “गुरु उपकार महोत्सव” के रूप में “संस्कार शिविर” का शुभारंभ हुआ। राहतगढ़ से पधारे पंडित अंकित जी शास्त्री ने कहा कि गुरु से ही जीवन की सफलता संभव है। उन्होंने पूजा के दौरान गुरु आचार्य ज्ञान सागर जी एवं शिष्य विद्यासागर जी की महिमा का गुणगान किया तथा श्रावकों ने भक्तिभाव से अष्ठ द्रव्य अर्पित किए।

नित्य नियम पूजा के बाद श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वावधान में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की उत्कृष्ट साधना के लिए शिविर का झंडारोहण श्रेष्ठी मंगलचंद अनिल कुमार पाटनी परिवार द्वारा किया गया। शिविर उद्घाटन पारस – शांता पाटनी परिवार, दीप प्रज्वलन सुभाष गुणमाला गंगवाल परिवार तथा श्रुत विराजमान रूपचंद सुशीला छाबड़ा द्वारा किया गया।

जिनालय समिति अध्यक्ष विजय दनगसिया एवं मंत्री विनय गदिया ने बताया कि शिविर 2 जून तक चलेगा, जिसे विद्वत श्री आराध्य शास्त्री खनियाधाना एवं विद्वत श्री अतिशय शास्त्री झलौन का सानिध्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर धन जी लुहाड़िया, कमल कासलीवाल, ताराचंद सेठी, अभय जैन, दिनेश पाटनी, मधु जैन, मनीष पाटनी, बीना पाटोदी, रेणु पाटनी, सुयोग गंगवाल, अशोक सुरलाया, अर्पित गोधा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अनिल कुमार पाटनी
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय समिति सर्वोदय कॉलोनी अजमेर
9829215242

error: Content is protected !!