सिंधी प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में सिंधी बाल संस्कार शिविर संपन्न
*पूनम गीतांजलि का सिन्धी गीतों का किताब का विमोचन**

अजमेर 27 मई, श्री झूलेलाल सेवा मंडली झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर एवं भारतीय सिंधु सभा वैशाली नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय सिंधी बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसका समापन कल रविवार को हुआ ।
इकाई अध्यक्ष किशन केवलाणी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ शीतल गीता मंदिर के भाईसाहब भीष्म देवजाणी, झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधू सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महासचिव ईश्वरदास जेसवाणी द्वारा श्री झूलेलाल जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पहार पहना कर किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में कुल 98 बच्चों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूनम गीतांजलि द्वारा आराध्यदेव झूलेलाल जी की वंदना कर किया गया । शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होतचंद मोरयाणी के निर्देशन में हुए । दौलतराम थदाणी द्वारा रोजाना योग सिखाया गया, ज्ञानी मोटवाणी, हरि चांदवाणी, भारती दरवाणी, भाविशा नाजवाणी, हेमा केवलरामाणी, निधि पमनाणी, भावना सबनाणी द्वारा सिंधी भाषा, संस्कृति व सिंधी ज्ञानवर्धक विषयों का प्रशिक्षण दिया गया । सिंधी लाडा, संत कंवरराम का नृत्य, सिंधी कविताएं, सिंधी नाटक में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और बहुत शानदार प्रस्तुतियां दी, जिसको उपस्थित लोगों ने बहुत सराहा ।
*पूनम गीतांजलि का सिन्धी गीतों का किताब का विमोचन*
इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार गायिका *पूनम गीतांजलि का सिन्धी गीतों का किताब का विमोचन* शीतल गीता मंदिर के भाईसाहब भीष्म देवजाणी, मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सिंधु ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयाणी, प्रसिद्ध गीतकार व संगीतकार होतचंद मोरयाणी, सिंधी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी द्वारा किया गया । शिविर में जयप्रकाश मंघाणी, खुशीराम ईसराणी, रमेश रायसिंघाणी, शंकर टिलवाणी, वासुदेव गिदवाणी, मुकेश आहूजा, पुरुषोत्तम जगवाणी, मोहन कोटवाणी, गिरीश लालवाणी,
गोविंदराम कोडवाणी, एम टी वाधवाणी, डा भरत छबलाणी, मोटूमल प्रेमचंदानणी, भेरूमल शिवनाणी द्वारा इन बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
मंच का संचालन भारती दरवाणी ने किया । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सिंधी संस्कृति से जोड़ना है
(प्रकाश जेठरा)
अध्यक्ष
9414279062

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!