2 जून को स्मारक पर समितियां व समाज लाऐगें सामुहिक झंडे

अजमेर 28 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की एक बैठक चन्द्रवरदाई नगर स्थित अम्बेडकर भवन में चन्द्रवरदाई नगर, डिग्गी बाजार से अजयनगर,रामगंज, सुभाष नगर क्षेत्र की समितियों, सामाजिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी ने निर्णय लिया कि सभी के द्वारा 02 जून को होने वाले तारागढ़ तलहटी पर स्थित स्मारक पर झंडे लेकर आयेगें।
विधायक झामनानी ने कहा कि पिछले 27 वर्पों से लगातार ज्येष्ठ कृष्ण द्वादश पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होता है। इस बार पूर्व सध्या पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे सभी की सहभागिता होनी आवश्यक है।
पूर्व उप महापौर संपत सांखला ने कहा कि हमें अपने सम्राट पर गर्व है जब उनका विशाल साम्राज्य था तब पृथ्वीराजजी की राजधानी अजयमेरू थी वह उप राजधानी के रूप में दिल्ली उनका अधीन था। हमें सभी को वहां पहंुचकर श्रंद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कंवल प्रकाश किशनानी ने किया।
बैठक में समारोह समिति के भैरू गुर्जर, सत्यनारायण भंसाली, राकेश डीडवानियां, विरेन्द्र राठौड़, गजेन्द्र सिंह चौहान, दीलिप पारीक, मुकेश खीचीं, राम धनवानी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र परमार, गौरव सिंह, सागर झामनानी, राजू भगतानी, राकेश कुमार शर्मा, आशा कंवर, बीरम सिंह, हरीश चन्द्र, मदनलाल माहीनाणी, पदम सिंह चौहान, कन्हैयालाल कलोसिया, भंवर लाल माली, रमेश एच. लालवानी, प्रीतम राधनी, तख्त सिंह, जितेन्द्र शुक्ला, राजेश चन्सौरिया आदि उपस्थित थे।

सम्पत सांखला
समन्वयक
9414003177

error: Content is protected !!