भोपो का बाड़ा के स्लम एरिया में 300 बच्चो को सेवा प्रदान कर शिक्षा के लिए प्रेरित किया
………………………..…..………………
श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की गोधा गवाड़ी के तत्वावधान में समिति संरक्षक श्री राकेश पालीवाल,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,इकाई अध्यक्ष शशि जैन एवम अन्य समिति सदस्याओं के सहयोग से भोपो का बाड़ा के स्लम एरिया में जीवन यापन कर रहे परिवार के तीन सो से अधिक बच्चो को नए वस्त्र में टी शर्ट,पेंट हाफ पेंट,खाद्य सामग्री में फल, टाफी एवम बिस्किट पैकेट्स आदि का वितरण किया गया
इकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के संरक्षक अतुल पाटनी के संयोजन में एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में सामाजिक सरोकार के अंतर्गत सेवा को सम्मान के साथ जरूरतमंदो को वितरण की गई
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री दिगंबर जैन महासमिति का मुख्य उद्देश्य धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य को वरीयता से विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षित होने वाले अभावग्रस्त बच्चो के लिए सेवा सहयोग करने का रहा है
श्रीमती पाटनी ने समिति सदस्याओं के साथ अन्य भामाशाहो से अनुरोध किया कि ऐसे जरूरतमंद बच्चो की सेवा हेतु हमे तत्पर रहना चाहिए
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,युवा महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी,तेज सिंह नाथावत, स्थानीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल (निक्की) एवम क्षेत्र के प्रबुद्धजन मोजूद रहे
इससे पूर्व पार्षद एवम स्थानीय सामाजिक कार्य कर्ताओं ने मधु पाटनी,शशि जैन एवम समिति सदस्याओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया
अंत में पार्षद ने सभी सेवा सहयोगी के प्रति आभार ज्ञापित किया
*मनीष पाटनी,अजमेर*
