पल्लिवाल जैन समाज द्वारा 2 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर किया जायेगा पौधे, परिंडे एवं बैल्ट का वितरण

आज दिनांक 30 मई 2024 – अखिल भारतीय पल्लिवाल जैन महासभा, द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत तम्बाकू निषेध दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आगामी 02 जून रविवार को अजमेर पल्लिवाल जैन समाज द्वारा लोगों को जागरूक करने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से श्री पल्लिवाल दिगंबर जैन मंदिर, पाल बीछला, अजमेर से प्रातः 7ः00 बजे एक रैली राजा साइकिल चौराहे तक निकाली जाएगी।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुषील जैन ने बताया कि इस अवसर पर राजा साईकिल चौराहे पर स्थित जिनदत्त सूरी सर्किल पर वृक्षारोपण किया जाएगा। साथ ही 151 पोधौं का वितरण भी किया जाएगा। इसी क्रम में जीव दया के उद्देश्य से समाज के सहयोग से पक्षियों के पानी के लिए परिंडे एवं पशुओं के लिए छोटी टंकियां लगाई जाएंगी व उसमें नियमित रूप से पानी भरने की भी व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी। पल्लिवाल समाज द्वारा 1008 मिट्टी के परिंडों एवं पक्षियों के लिए 101 किलो दाने का व पशुओं को रात्रि में होने वाली दुर्घटना से बचाने हेतु रेडियम युक्त बैल्टों का भी वितरण भी किया जाएगा।
भवदीय
(सुषील जैन)
अध्यक्ष
मो. 9413781308

error: Content is protected !!