सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक ज्ञान, इतिहास, स्मरण व तीर्थ स्थान-डॉ. शर्मा

सम्राट पृथ्वीराज चौहान 858वीं जयंती के तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न
सूर्य की प्रथम किरण पर शंखवादन, स्वशती वाचन, भजन व पुष्पाजंलि आयोजन

अजमेर 03 जून। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858 वीं जयन्ती के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश पर तारागढ़ पर्वत श्रृंखला पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक, समारोह समिति अजमेर पर प्रभात फेरी परिवार, क्षेत्रीय प्रातः भ्रमण करने वाले नागरिक, सामाजिक व विकास समितियों के प्रतिनिधियों द्वारा सूर्य की प्रथम किरण शंखवादन के साथ पुष्पाजंलि का आयोजन किया गया।
पुष्पाजंलि कार्यक्रम में धर्मजागरण क्षैत्रीय संयोजक डॉ. ललित कुमार शर्मा ने पृथ्वीराज स्मारक सुंदरता व व्यवस्था सराहनीय बताते हुए कहा कि सम्राट पृथ्वीराज आज तक हिन्दू गौरव का ज्ञान कराने का विग्रह, इतिहास के बारें में स्मरण कराने वाला स्थान है। हर व्यक्ति ऐसे तीर्थ स्थान पर आकर अपने आपको गौरान्वित महसूस करता है।
उमेश गर्ग ने बताया कि प्रभातफेरी समूह, सन्यास आश्रम से प्रभात फेरी प्रारंभ करते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए स्मारक पर आकर सन्यास आश्रम के वेदपाठी बालकों द्वारा शंखवादन, स्वशती वाचन, पियूष वर्मा द्वारा वीरगाथा पर भजन एवं आलोक माहेश्वरी ने स्मारक स्थित चामुंडा माता मंदिर पर माता का भजन प्रस्तुत किया।
पूर्व उपमहापौर संपत सांखला ने कहा कि युवाओं को सम्राट पृथ्वीराज चौहान से प्रेरणा लेकर युवाओं में राष्ट्र की प्रति समर्पण होना चाहिए। तीन दिवसीय आयोजन में जुडे़ सभी का आभार व्यक्त किया।
सभी कार्यक्रमों में नगर निगम, पर्यटन विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति तथा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर का सहयोग रहा। ़

पुष्पाजंलि कार्यक्रम में मंहत शशी गिरी, कंवल प्रकाश किशनानी, तख्त सिंह, पूर्व एडीजे अजय शर्मा, मुकेश खींची, विक्रम सिंह राठौड़, शैलेन्द्र सिंह परमार, रामस्वरूप कुड़ी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, राम धनवानी, पार्षद पृथ्वी सिंह, एच.एस. वर्मा, गोविन्दराज, भवानी जैदिया, पी.के. गुप्ता, कैलाश जोशी, पुष्पेन्द्र गुप्ता महेश अग्रवाल सहित पृथ्वीराज समारोह समिति के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।
संपत सांखला
समन्वयक
9414003177

error: Content is protected !!