आरपीएससीः- दिवंगत सदस्य जसवंत सिंह राठी को शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

अजमेर, 3 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य श्री जसवंत सिंह राठी का 2 जून 2024 को जयपुर में आकस्मिक निधन हो गया। वे 60 वर्ष के थे। उनकी नियुक्ति राजस्थान लोक सेवा आयोग में बतौर सदस्य 14 अक्टूबर 2020 को हुई थी। स्व. श्री राठी को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को आयोग कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया।

दिवंगत सदस्य श्री जसवंत सिंह राठी के जीवन एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आयोग अध्यक्ष श्री संजय श्रोत्रिय ने कहा कि श्री राठी अदम्य इच्छा शक्ति के धनी थे। उनकी सकारात्मक सोच का ही परिणाम था कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से एक योद्धा की भांति लडे़।

आयोग सदस्य श्री केसरी सिंह ने कहा कि आयोग की प्रक्रियाओं के संवर्धन में श्री राठी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतिकूल स्वास्थ्य के बाद भी उनके द्वारा बतौर सदस्य अपने कर्तव्यों का निरंतर पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से पालन किया गया।

श्री राठी को श्रद्धांजलि देते हुए आयोग सचिव ने कहा कि सदस्य का पदभार ग्रहण करने से पूर्व श्री राठी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रखर लेखनी से समाज को दिशा देने का कार्य किया। कैंसर रोगियों के मार्गदर्शन के लिए श्री राठी द्वारा ’’ मेरा युद्ध-कैंसर के विरूद्ध’’ नाम से एक पुस्तक भी प्रकाशित की, जिसमें उन्होंने रूग्णावस्था के दौरान आत्मबल को स्वस्थ होने की कुंजी बताया। वह बुद्धि, दूरदर्शिता और साहस के धनी थे। श्री राठी का आदर्श वाक्य ’’वारियर्स डोंट गिव अप’’ एवं उनके कार्य भविष्य में भी हम सभी का पथ प्रदर्शित करते रहेंगे।

आयोग के विशेषाधिकारी श्री चेतन त्रिपाठी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राठी को उनके अच्छे कार्यों के लिए सदैव याद किया जाएगा। संपूर्ण आयोग परिवार इस गहरे दुख की घड़ी में श्री राठी के शोक संतप्त परिवार को हुई अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति हेतु परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है। सर्वशक्तिमान ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें

इस दौरान आयोग के वरिष्ठ उपसचिव श्री एसएन शर्मा, श्री अजय सिंह चौहान एवं समस्त उपसचिवों सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!