अन्य संस्थाएं निभाएं सामाजिक जिम्मेवारी– रजनीश वर्मा

अजमेर कचहरी रोड स्थित बैद्यनाथ स्टोर पर भीषण गर्मी और हीट वेव के मध्य नजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवाहन पर सामाजिक संस्थाएं सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए एक्शन मोड में दिखी आज जवाहर फाउंडेशन के द्वारा 2000 छाछ के पैकेट बांटे गए इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा मौजूद थे उन्होंने कहा सामाजिक संस्थाओं को वर्तमान परिस्थितियों में भी इस प्रकार के विषय पर काम करना चाहिए आज अजमेर में जितनी भी सामाजिक संस्थाएं हैं वह किसी भी समस्या का तुरंत समाधान हो सकता है अगर तीन दिनों से फाउंडेशन द्वारा विभिन्न स्थानों पर शीतल पेयजल अथवा छाछ वितरण का कार्यक्रम निरंतर जारी है इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद थे बृजेश गौड़,सतीश शुक्ला,गिरीश शर्मा,अशोक मुदगल एडवोकेट मुकेश शर्मा ,अनिता शर्मा,दीपिका गौड,मधु भारद्वाज ज्योति जोशी,करूणा गौड, हेमलता कश्यप ,रमा शर्मा, वनिता जैमन अंकाई वरिष्ठ जन मौजूद रहे

error: Content is protected !!