अजमेर में नहीं होने दी जाएगी ब्लैकमेल कांड की पुनरावृत्ति

जरूरत पड़ी तो दोषियों की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाने से नहीं करेगें परहेज- श्री देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, पुलिस अफसरों को दिए निर्देश

वासुदेव देवनानी
अजमेर, 03 जून। अजमेर में नाबालिग स्कूली छात्रा से गैंगरेप, ब्लैकमेल और अन्य अपराधों को विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अजमेर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अफसरों से इस संबंध में बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा “दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी।” जरूरत पड़ी तो दोषियों की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाने से नहीं करेगें परहेज।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस संबंध में कहा कि“ अजमेर में ब्लैकमेल काण्ड की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। अजमेर में हाल ही में सामने आए ब्लैकमेल और गैंगरेप काण्ड में पीड़िता को पूरा न्याय दिलवाया जाएगा। आरोपी चाहे कितने भी प्रभावशाली हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकरण में त्वरित न्याय के लिए सरकार के स्तर पर हरसंभव सहायता दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो दोषियों की सम्पत्ति पर बुलडोजर भी चलेंगे ताकि समाज में कोई और ऐसा कुकृत्य करने की हिम्मत नहीं कर सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एवं अन्य आला अधिकारियों से बात की हैं। उन्होंने पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाए। पीड़िता के साथ अन्याय करने वाले सभी अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। इस अपराध में जो भी व्यक्ति लिप्त है, उसे गिरफ्तार किया जाए। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करे यह कोई सामान्य व्यक्तिश अपराध नहीं होकर एक गैंग द्वारा किया जा रहा योजनाबद्ध अपराध है। यह सुनिश्चित करे कि अपराधियों को जल्द से जल्द अदालत से सजा हो। उन्होंने कहा कि अजमेर में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा भोली-भाली लड़कियों को बहला-फुसला कर कुकृत्य करने की घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस इस पर संज्ञान ले और सख्त कार्यवाही करे।
उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उनसे नियमित बातचीत करें, भावनात्मक सपोर्ट करें। बच्चे को यदि कोई असामाजिक तत्व परेशान कर रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

error: Content is protected !!