राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022

पात्रता जांच हेतु अतिरिक्त विचारित सूची जारी

अजमेर, 21 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत पात्रता जांच हेतु 29 अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी की गई है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षा के तहत पात्रता जांच हेतु 21 नवंबर 2023 को विचारित सूची जारी की गई थी। इस सूची में राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारी वर्ग एवं स्थानीय निकाय विभाग के मंत्रालयिक सेवा कर्मचारी वर्ग हेतु विज्ञापित पदों के विरूद्ध अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण अतिरिक्त अभ्यर्थियों को विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है।

अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित एवं पूर्व काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 27 जून 2024 को आयोग कार्यालय में किया जाएगा।
आयोग के वरिष्ठ उप सचिव श्री अजय सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच 11 से 13 दिसंबर 2023 तक संपादित की गई थी। इस दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों एवं शुक्रवार को जारी की गई अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच हेतु काउंसलिंग का आयोजन आयोग कार्यालय में 27 जून 2024 को किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आयोग वेबसाइट से विस्तृत आवेदन-पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक पर व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा। राजस्थान नगरपालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारी व स्थानीय निकाय विभाग के मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी सेवा प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) भी प्रस्तुत करनी होंगी। काउंसलिंग के लिए पृथक से कोई बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!