मगरा श्रेत्रीय विकास कार्यक्रम अन्तर्गत 5 कार्यो के विरूद्ध 23 लाख 76 हजार राषि के कार्याे की वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन

श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर के द्वारा मगरा श्रेत्रीय विकास कार्यक्रम अन्तर्गत 5 कार्यो के विरूद्ध 23 लाख 76 हजार राषि के कार्याे की वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन कर हस्तान्तरण की दी स्वीकृति
दिनांक 21.06.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा क्षेत्रीय विकास बोर्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रीय आवश्यकता के मध्यनजर विभिन्न अति-आवश्यक कार्यो को चिन्हीत कर, वार्षिक योजना 2023-24 में सम्मलित करने हेतु अध्यक्ष, मगरा क्षेत्रीय विकास बोर्ड राजस्थान सरकार को प्रस्तावित किये गये थें जिनका अनुमोदन माननीय अध्यक्ष द्वारा किया गया था। अनुमोदित कार्यो के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा स्वीकृति जारी करने की कार्यवाही कर, जिला प्रमुख को राशि हस्तानान्तरण के अनुमोदन हेतु प्रस्तावित किया गया। वार्षिक योजना 2023-24 में सम्मलित एवं स्वीकृत कार्यो के राशि हस्तान्तरण का अनुमोदन जिला प्रमुख द्वारा प्रदान किया गया। स्वीकृत कार्यो में अकबर धर्मा के घर से अशोक हेमा के घर तक सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण राशि रू. 4 लाख 94 हजार, ग्राम ढण्डिया में कब्रिस्तान वाया सुल्तान गिरधारी व सुल्तान हालू के मकान के पास से होते हुये बानोला की बेरी मुख्य रोड तक सीसी ब्लॉक सडक निर्माण राशि रू. 4 लाख 94 हजार, ग्राम नीमगढ़ में बाबु भोपा के मकान से पप्पू सिंह की दुकान की ओर सीसी ब्लॉक सडक निर्माण राशि रू. 4 लाख 94 हजार, ग्राम कानाखेड़ा के मजरा कुण्डिया में कालकी माता मंदिर से तालाब के नाके तक सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण राशि रू. 4 लाख 94 हजार, ग्राम बालाजी की ढाणी में मेवा गुर्जर के घर से माधोगढ़ रोड़ की ओर सीसी ब्लॉक रोड निर्माण राशि रू. 4 लाख हस्तानान्तरित करने के आदेश प्रदान किये गये।

दीपक कादीया
7737597589

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!