अग्रवाल समाज की अयोध्या, प्रयागराज एवं वाराणसी यात्रा के लिए समाज बंधु व मातृ शक्ति हुए रवाना

अजमेर 27 जून ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के तत्वाधान में सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत अयोध्या, प्रयागराज एवं वाराणसी आदि धार्मिक व दर्शनीय स्थलों की यात्रा 27 जून गुरुवार से प्रारंभ हो गयी यह यात्रा 2 जुलाई मंगलवार को संपन्न होगी l
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने बताया कि इस यात्रा में अग्रवाल समाज के 127 महिला व पुरुष शामिल हैं l अजमेर से 27 जून गुरुवार को दोपहर 12:05 बजे ट्रैन स. 15716 के माध्यम से यह यात्री अजमेर से अयोध्या के लिए रवाना हुए तथा 28 जून को प्रातः 8:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे एवं 2 जुलाई मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे ट्रैन स. 12987 के माध्यम से दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (वाराणसी) से वापस अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे l
यात्रा मुख्य संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल व रमेशचंद मित्तल ने बताया कि यात्रा के दौरान 28 व 29 जून को अयोध्या में रामलला दर्शन, हनुमान गढ़ी दर्शन, सरयू स्नान व दर्शन सहित अयोध्या के विभिन्न प्रमुख स्थानों के दर्शन व भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा तथा 30 जून को प्रातः बस के माध्यम से प्रयागराज प्रस्थान करेंगे तथा प्रयागराज में संगम स्नान, दर्शन सहित यहाँ के प्रमुख स्थानों के दर्शन कर शाम को वाराणसी पहुंचेंगे l
यात्रा मुख्य संयोजक जंवरीलाल बंसल व राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 30 जून को रात्रि व 1 जुलाई को वाराणसी में काशी विश्वनाथ दर्शन, गंगा स्नान, गंगा आरती, काल भैरव मन्दिर दर्शन सहित काशी वाराणसी के विभिन्न स्थानों के दर्शन व भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा तथा 2 जुलाई को प्रातः वाराणसी से अजमेर के लिये प्रस्थान करेंगे l
यात्रा मुख्य संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल, रमेशचंद मित्तल, जंवरीलाल बंसल तथा राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को दोपहर अयोध्या यात्रा पर जाने वाले समाज बंधुओं को विदाई देने के लिये अग्रवाल समाज के प्रमुख गणमान्य महानुभावों ने रैल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर सभी यात्रियों को मोतियों व पुष्प की माला पहनाकर सुखद यात्रा के लिए शुभ कामनाऐं दी जिनमें मुख्य रूप से हनुमान दयाल बंसल, डॉ विष्णु चौधरी, रमेशचंद अग्रवाल, रमेशचंद अग्रवाल, अशोक पंसारी, बी पी मित्तल, राधिका अग्रवाल, उमेशचंद गुप्ता, सत्यनारायण चौधरी, सुरेश अग्रवाल, आर एस अग्रवाल, आनंद प्रकाश गोयल, गिरधर गोपाल गोयल, एस एन मोदी, दिनेश प्रणामी, अगम प्रसाद मित्तल, ललित डीडवानिया व अरविंद गर्ग सहित कई गणमान्य समाजसेवी शामिल थे l
इस धार्मिक यात्रा में शामिल होने वाले समाज बंधुओं में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव सतीश बंसल, यात्रा मुख्य संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल, रमेशचंद मित्तल, जंवरीलाल बंसल व राजेंद्र अग्रवाल, यात्रा संयोजक नरेंद्र बंसल, अनिल कुमार गोयल, प्रदीप बंसल, गोविंद नारायण कुचिल्या, विनोद अग्रवाल व सुबोध कुमार गर्ग सहित कैलाशचंद गोयल, डॉ कृष्ण गोपाल गोयल, अनिल गर्ग, मदन मोहन अग्रवाल, महेश चंद बंसल, रवि स्वरूप अग्रवाल, अनिल कुमार गोयल, अनिल गुप्ता, चतुर्भुज अग्रवाल, हरि किशन गुप्ता, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, कैलाशचंद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राधेश्याम सिंहल, गोविंदनारायण डाणी, जंवरीलाल अग्रवाल, गोविंद प्रसाद गर्ग, महेंद्र गोयल, गिरधर गोपाल मंगल, कुनाल गोयल, पुष्पेंद्र गोयल व विशम्भर दयाल गुप्ता आदि शामिल हैं इन यात्रियों में अधिकांश यात्री सपत्नीक शामिल हैं तथा लगभग 90 प्रतिशत यात्री 60 से 80 वर्ष की उम्र के हैं इस यात्रा को लेकर समाज बंधुओं व महिलाओं में काफी उत्साह बना हुआ है l

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!