राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : पूरक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं आवेदन की तिथियां घोषित

अजमेर, 27 जून। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा 2024, मुख्य परीक्षा 2025 एवं इनके लिए आवेदनों की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा के प्रेक्टिकल 25 जुलाई एवं सैद्धांतिक परीक्षा एक अगस्त से शुरू होगी। इसी तरह बोर्ड मुख्य परीक्षा 2025 के तहत सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा 20 फरवरी एवं सैकण्डरी परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित करेगा। इनके आवेदन की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं।

बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार परीक्षा तिथियां निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की पूरक परीक्षा (प्रायोगिक) 25 जुलाई से एवं पूरक परीक्षा (सैद्धान्तिक) एक अगस्त से प्रारम्भ होगी। पूरक परीक्षार्थ आवेदन करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन पूरक परीक्षा शुल्क के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क एक से 10 जुलाई तक एवं एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 11 से 18 जुलाई तक होगी। असाधारण परीक्षा शुल्क 1500 रूपये शास्ति, नियमित परीक्षार्थी शुल्क 600 रूपये कुल 2100 रूपये तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी शुल्क 650 रूपये, एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रूपये है। परीक्षा प्रारम्भ होने तक शुल्क केवल परीक्षा केन्द्र पर डीडी से जमा होगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुख्य परीक्षा 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि नियमित परीक्षार्थियों, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क से 22 जुलाई से 21 अगस्त तक, एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 22 अगस्त से 2 सितम्बर तक तथा असाधारण परीक्षा शुल्क (केवल जिला मुख्यालयों पर केवल स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए) 1500 रूपये शास्ति एवं 650 रूपये एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रूपये जमा होंगे। जिसकी तिथि 3 से 18 सितम्बर तक रहेगी।

उन्होंने बताया कि पूरक परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण रहने वाले छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा-2025 हेतु परीक्षार्थ आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथियां सामान्य परीक्षा शुल्क 3 से 10 सितम्बर तक, एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 11 से 18 सितम्बर तक एवं मुख्य परीक्षा 2025 के लिए भरे गए आवेदन पत्रों में ऑनलाईन संशोधन की तिथि 22 से 30 सितम्बर तक होगी। उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी को आरम्भ होगी। माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी को प्रारम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि पात्रता प्रमाण-पत्र हेतु स्वयंपाठी व नियमित परीक्षार्थियों के लिए आवेदन करने की तिथि 22 से 30 सितम्बर तक है। ऎसे छात्र जो अन्य बोर्ड से प्रवर्जित होकर राजस्थान बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालय में इसी वर्ष कक्षा 11 अथवा कक्षा 12 में प्रवेश प्राप्त किया है। यदि प्रवेश के वर्ष में पात्रता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करते है तो उनसे लिया जाने वाला शुल्क 100 रूपये होगा। यदि छात्र ने कक्षा 11 अथवा 12 में गत वर्ष प्रवेश लिया हो किन्तु पात्रता पर््रमाण पत्र हेतु एक वर्ष उपरान्त आवेदन कर रहा हो तो शुल्क 1000 रूपये शास्ति शुल्क तथा पात्रता प्रमाण पत्र शुल्क 100 रूपये सहित 1100 रूपये होगा। उक्त तिथिया विगत हो जाने के उपरान्त पात्रता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया है तो कक्षा 11 हेतु शुल्क 1100 व कक्षा 12 हेतु शुल्क 2100 रूपये लिया जाएगा। जिसिकी तिथि एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2025 है। इसी प्रकार उक्त तिथियां विगत हो जाने के उपरान्त पात्रता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया है तो कक्षा 11 हेतु शुल्क 2100 रूपये कक्षा 12 हेतु शुल्क 3100 रूपये लिया जाएगा। जिसकी तिथि एक फरवरी से 25 फरवरी तक रहेगी।

उन्होंने बताया कि बोर्ड अधिवेशन 8 मई 2015 के अनुसार ऑफ लाइन आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि एवं शुल्क बोर्ड परीक्षा 2025 हेतु ऑफलाईन आवेदन पत्र रूपये 5000 रूपये शास्ति शुल्क तथा दुगुने परीक्षा शुल्क सहित 6200 रूपये से आवेदन करने पर तिथि 19 सितम्बर से 30 नवम्बर तक रहेगी। परीक्षा एवं मुल्यांकन समिति की संयुक्त बैठक के अनुसार ऑफ लाइन आवेदन पत्र की स्थिति अनुसार बोर्ड परीक्षा 2025 हेतु ऑफ लाईन आवेदन पत्र 10000 रूपये विशेष शास्ति शुल्क तथा दुगुने परीक्षा शुल्क सहित 11200 रूपये से आवेदन करने पर तिथि एक से 10 दिसम्बर तक रहेगी। बोर्ड परीक्षा 2025 हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र 15000 रूपये विशेष शास्ति शुल्क तथा दुगुने परीक्षा शुल्क सहित 16200 से आवेदन करने पर 11 दिसम्बर से 10 जनवरी 2025 तक रहेगी। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रूपये प्रति विषय पृथक से देय होगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!