पाटनी दंपती “लायन ऑफ़ दा ईयर” से अलंकृत

लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ द्वारा लायनेस्टिक वर्ष 2023.24 के दौरान वर्ष पर्यन्त श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले क्लब सदस्यो को सम्मानित करते हुए लायन अतुल पाटनी एवम लायन मधु पाटनी को क्लब का सर्वोच्च अवार्ड लायन ऑफ़ दा ईयर से अलंकृत किया साथ ही समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल को भामाशाह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया
क्लब सचिव लायन कमल चंद बाफना ने बताया कि अध्यक्ष लायन अनिल कुमार जैन छाजेड़ ने अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी के मुख्य अतिथि उप प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग एवम मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल उदयपुर निवासी लायन अनिल नाहर के कर कमलों द्वारा क्लब का सर्वोच्च अवार्ड पाटनी दंपती को प्रदान कराया
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर, उप प्रांतपाल द्वितीय लायन राम किशोर गर्ग,संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल,क्लब की प्रथम महिला लायनेड संगीता छाजेड़ ,क्लब के सदस्यगण विथ स्पाउस,अन्य क्लब्स के पदाधिकारी,डिस्ट्रिक्ट केबिनेट के सदस्यगण क्लब सदस्यो के माता पिता एवम आमंत्रित विशिष्ठ व्यक्ति एवम सेवा पाने वाले लाभार्थी मोजूद रहे

error: Content is protected !!