श्री अमरापुर सिलाई केन्द्र वितरण के लिए बना रहा है सैंकड़ों थैले

महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन जी की ने भेजा कपड़ा
अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस पर वितरण किए जाएंगे थैले

अजमेर 1 जुलाई। ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था श्री अमरापुर सेवा घर प्रगति नगर, कोटड़ा में प्रशिक्षण सिलाई केन्द्र में प्रशिक्षार्थी द्वारा कपड़े के थैले बनाने की तैयारी की जा रही है। यह अन्तरराष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस पर शहर की अलग-अलग कॉलोनी व व्यावसायिक केन्द्रों पर निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरी शेवा सनातन उदासीन आश्रम भीलवाड़ा द्वारा कपडे़ की गठरियां भेजी गई है जिससे श्रीमती ममता टिकयाणी द्वारा प्रशिक्षण कार्य में बालिकाएं व महिलाओं को थैले बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो सैकड़ों की संख्या में तैयार कर वितरित किए जायेगें। स्वामी जी के अलावा कच्चा कपड़ा कचहरी रोड स्थित रेमण्ड शो रूम व मार्टिण्डल ब्रिज स्थित द स्टोर व वस्त्रालंकार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
सचिव शंकर बदलाणी ने बताया कि नियमित चलने वाले दोपहर 1 से 3 बजे तक सिलाई प्रशिक्षण शिविर में थैले बनाने की तैयारियां चित्रा शर्मा, चंचल सोनी, चेतन कुमारी, भावना सोनी, चेतन कुमारी, भावना सोनी, पूनम तनवाणी, वंशिका यादव, सानिया सोनी, दीपिका पारवाणी, हन्नी बैरवा, मोनिका माली व तबस्सुम जहान शेख द्वारा लगातार कपड़ेे के थैले अलग अलग साईज व डिजाइन के बनाए गए जो न सिर्फ उनके परिवार, पड़ौस व अन्य को वितरित किये जायेगें। केन्द्र पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों के साथ भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने भी अवलोकन करते हुये कपड़े थैले के निरंतर उपयोग के लिये संकल्प लेने का आव्हान किया।

शंकर बदलानी
70145 38090

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!