महावीर इंटरनेशनल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्णिम ज्यन्ति वर्ष प्रारम्भ सेवा सप्ताह के प्रथम दिन प्रथम सेवा कार्य के रूप में पूरे भारत मे सेवा कार्य किये ज रहे है ।इसी क्रम मे आज महावीर इंटरनॅशनल स्पर्श द्वारा वात्सल्य प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वस्थ मातृत्व व सुरक्षित नवजात शिशुओं का संकल्प लेकर महावीर इंटरनेशनल के अजमेर संभाग के जॉन चेयरमैन श्री अशोक जैन व स्पर्श की चेयरपर्सन उषा जैन व सचिव निकिता जैन अजयमेरु के सचिव विजय पांड्या व सभी सदस्यगण द्वारा सेवा कार्य का शुभारंभ किया।
वात्सल्य हॉस्पिटल अजमेर में डॉक्टर गिरिराज शर्मा को नवजात शिशुओं की सुरक्षा हेतु 50 बेबी किट उपहार स्वरूप भेंट किए। साथ ही वात्सल्य हॉस्पिटल अजमेर में नवजात शिशुओं की माताओं को स्वच्छता व स्तनपान व संतुलित भोजन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूक किया। अंत में डॉक्टर शर्मा ने अशोक जैन, उषा जैन, विजय पांड्या व निकिता जैन सहित सभी का आभार व्यक्त किया।
उषा जैन
चेयरपर्सन
महावीर इंटेरनेशनल स्पर्स
+91 98285 26677