समावेशी शिक्षा को देंगे बढ़ावा

जन विकास समिति वाराणासी एवं राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा संचालित समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम के तहत आज ’वी रिंग दा बैल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुरा गोडविल पब्लिक स्कूल नरवर एवं आदर्श विद्या मंदिर भवानी खेड़ा नरवर में किया गया ।कार्यक्रम में तीनों स्कूलों में लगभग 386 बच्चे एवं शिक्षकों ने भाग लिया ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुरा में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अनिल पोखरवाल के हाथों से दीप प्रज्वलन करके किया गया उसके पश्चात विशेष शिक्षक विपुल कंवरिया द्वारा समावेशी शिक्षा का महत्व एवं समावेशित गतिविधियां करवाई गई तथा उनका करवाने के पीछे उद्देश्य बताया गया साथ ही समस्त बच्चों को विशेष बच्चों का सहयोग करना एवं सम्मान करना की शपथ दिलाई गई अंत में प्रधानाचार्य अनिल पोखरवाल ने समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।
उसके पश्चात गुडविल पब्लिक स्कूल नरवर में प्रधानाचार्य घनश्याम सेन द्वारा कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया सभी बच्चों के साथ प्लेट, सीटी, तालिया .से रिंग दा बैल गतिविधियों का आयोजन किया गया । साथ समावेशित खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों से मेमोरी गेम कहानी कविता आदि से समावेशित वातावरण बनाने का प्रयास किया गया।
आदर्श विद्या मंदिर भवानी खेड़ा नरवर स्कूल में बच्चों के साथ समावेशित खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया विपुल कवरिया व देवाराम जी गुर्जर द्वारा समावेशित शिक्षा का महत्व बताया गया तथा समस्त बच्चों एवं शिक्षकों को समावेशित शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु शपथ दिलाई गई एवं कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में नीलम जोशी, देवाराम गुर्जर, विपुल कवरिया, मनीषा कवरिया, ऊषा गर्ग, मनराज आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!