श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा राजकीय महा विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली प्रतिभावान बालिका जिसकी माता का सड़क दुर्घटना में असामयिक स्वर्गवास हो गया था पिता लंबे समय से बीमार है को शैक्षणिक शुल्क समाजसेवी एवम संरक्षक राकेश पालीवाल एवम राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के सहयोग से एवम
समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी के संयोजन में वर्षभर का शुल्क दिया गया
अतुल पाटनी ने बताया कि पिछले 7 वर्ष से इस बालिका को शैक्षणिक शुल्क,गणवेश एवम पाठ्य सामग्री समाजसेवी राकेश पालीवाल एवम मधु पाटनी के सहयोग से प्रदान की जा रही है
इस अवसर पर समिति के व्यवस्थापक मंत्री मनीष पाटनी एवम युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी मोजूद रही
*मनीष पाटनी,अजमेर*
