जरूरतमंद बालिका के विवाह में अनवरत सहयोग जारी रहेगा .निर्मला पांड्या

विधवा महिला की पुत्री के विवाह में सहयोग देकर सम्बल प्रदान किया
………………………………………………
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी के तत्वावधान में गोरी नगर वैशाली नगर की रहने वाली विधवा महिला कंचन देवी स्वर्गीय शिवराज जी की पुत्री जिसका विवाह आगामी 17 जुलाई को होने जा रहा है परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी से सहयोग की अपील की जिसे समिति की संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या एवम राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सभी प्रकार की सामग्री देकर सहयोग किया गया
कार्यक्रम संयोजक अतुल पाटनी ने बताया कि बालिका को दो बेस,21 साड़ी,6 सलवार सूट,ज्वेलरी,ब्लैंकेट,सभी प्रकार के स्टील के बर्तन,सेलो के आइटम,
ओवन,कुकर,पंखा,चौकी,लेडीज शूज,चरण पादुका, शाल,परिवारजन के कपड़े, टंकी,घड़ा,बाथरूम सेट, कार्डिगन,स्वेटर,सौंदर्य प्रसाधन का सामान सहित अन्य सामग्री आदि समिति संरक्षक समाजसेवी राकेश पालीवाल,अतुल पाटनी,मधु पाटनी, श्रीमती सीमा सेठी,श्रीमती उर्मिला सोगानी,श्रीमती मोना पाटनी,पदम चंद जैन एवम समिति की सर्वोदय कॉलोनी इकाई की सदस्याओं के सहयोग से भेंट की गई
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की संरक्षक निर्मला पांड्या ने इस अवसर पर कहा कि जरूरतमंद परिवार की बालिका के विवाह में अनवरत सहयोग जारी रहेगा
इस अवसर पर सुषमा पाटनी, रेनू सोगानी,अनीता जैन,रूपेश राठी आशा राठी आदि मोजूद रही
अंत में श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया|
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!