गुरु विद्यासागर महाराज ने दीक्षा लेकर स्वयं ही नहीं जगत पर उपकार किया है – मुनि श्री अनुपम सागर जी महाराज
पार्श्वनाथ कॉलोनी में दो दिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आज भव्य शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ संपन्न हुआ ध्वजारोहण के पश्चात आयोजित महामंडल विधान पूजन में अष्ट कुमारी एवं समस्त इंद्र ने पूजन की याग मंडल विधान पूजन महोत्सव में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया बड़ा धड़ा पंचायत के तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय आयोजन में आज प्रथम दिवस आचार्य विद्यासागर जी महाराज का दीक्षा महोत्सव भी मनाया गया मुनि श्री अनुपम सागर जी महाराज ने कहा कि पूज्य गुरुदेव विद्यासागर जी महाराज ने अजमेर में दीक्षा धारण करके स्वयं ही नहीं जगत पर उपकार किया है हम उनके उपकारों को नहीं भूल सकते संपूर्ण विश्व में जैन संस्कृति का परचम आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने लहराया है
आचार्य विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन श्री निर्मल उर्मिला गंगवाल परिवार ने किया मुनि श्री अनुपम सागर जी महाराज के पद प्रक्षालन का लाभ समस्त इंद्र ने प्राप्त किया
पार्श्वनाथ कॉलोनी महावीर सर्किल नवीन वेदी में विराजमान होंगे भगवान महावीर स्वामी
पंचायत बड़ा धड़ा के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी मंत्री मनीष सेठी ने बताया कि 12 जुलाई को प्रातःकाल 11:18 पर श्री जी को मुख्य नवीन बेदी में विराजमान किया जाएगा इस मौके पर शोभा यात्रा भी निकल जा रही है जो कि बड़ा-धड़ा पंचायत नसिया जी से प्रारंभ होकर पार्श्वनाथ कॉलोनी महावीर सर्किल दौलत बाग छतरी पर पहुंचेंगे उपरोक्त आयोजन में मुनि अनुपम सागर जी महाराज , यतींद्र सागर जी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त होगा आज के आयोजन में प्रकाश पाटनी विशाल बड़जात्या अनिल गादिया अतुल गंगवाल अरुण सेठी धनेश गोधा अजय साहुला आदि उपस्थित