साध्वी जिग्नेशरत्नाश्रीजी एवं साध्वी जिनेशरत्नाश्रीजी महाराज का प्रवेश जुलूस

श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ अंतर्गत आगामी चातुर्मास सागरानन्द सूरि समुदायवर्तिनी साध्वी जिग्नेशरत्नाश्रीजी एवं साध्वी जिनेशरत्नाश्रीजी महाराज का प्रवेश जुलूस आज अरिहंत कॉलोनी स्थित श्री पूनमचंद करनावट के निवास स्थान से धूमधाम गाजे-बाजे के साथ प्रारम्भ हुआ, जिसमें आगे ढोल-शहनाई, घोडे पर पचरंगी झंडा लिये हुए युवान बैंड, श्रावक-साध्वी भगवंत-श्राविकाओं के जयकारों के साथ प्रारम्भ हुआ जो महावीर कॉलोनी, वीर लोकाशाह कॉलोनी स्थित वासुपूज्य स्वामी मंदिर सामुहिक चैत्यवंदन कर श्री विजयकलापूर्ण सूरि आराधना भवन पहुँचा जहाँ श्राविकाओं ने चावल की गवली बनाकर बहुमान भाव के साथ साध्वीजी का स्वागत किया तत्पश्चात् सुनिता खाबिया ने एवं मनीष भाई उज्जैन वालों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, खींवसरा परिवार ने कामली बोहराने एवं सचेती परिवार ने गुरू पूजन का लाभ लिया, साध्वी भगवंत ने ये चार माह धर्म आराधना कर अपने कर्म क्षय कर ज्ञान-दर्शन-चारित्र-तप कर मोक्ष मार्ग पर अग्रसर होने के बतलाये। अंत में सुरेश खींवसरा एवं मंत्री पूनम करनावट ने बाहर गांव से पधारे मेहमान श्रावक-श्राविकाओं का बहुमान किया।
पूनमचंद करनावट
मंत्री

error: Content is protected !!