आज दिनांक 13.07.2024 शहर कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने आए प्रभारी रुबी खान और मुकुल गोयल को अजमेर दक्षिण विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्षों, 11 मंडल अध्यक्ष,42 वार्ड अध्यक्ष, सहित समस्त कार्यकारिणी ने मिलकर द्रोपदी कोली को पद से बर्खास्त करने की मांग कर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में द्रोपदी कोली पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि जब से द्रोपदी कोली ने अजमेर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लडा है, उनके द्वारा टिकट मिलने के दौरान से ही दक्षिण क्षेत्र के कांग्रेसपदाधिकारीयों,पार्षदों,कार्यकर्ताओं से गलत व्यवहार किया जा रहा है,इनके सामने भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध जबरदस्त माहौल होने के बावजूद भी द्रौपदी कोली द्वारा बिना जितने के प्रयास के चुनाव लड़ा, और जीता हुआ चुनाव हार गई, उसके पश्चात लोकसभा चुनाव में भी बतौर लोकसभा कोऑर्डिनेटर होते हुए और अजमेर दक्षिण की कमान पूरी तरह स्वयं के हाथों में रखने के कारण अजमेर दक्षिण से हम लगभग 38000 वोटो से बुरी तरह हारे!
इनके द्वारा दक्षिण विधानसभा को कमजोर कर दिया गया है,हम सम्पूर्ण दक्षिण विधानसभा के समस्त पदाधिकारी, पार्षद,ब्लॉक, मंडल, वार्ड सभी इनकी कार्यप्रणाली से परेशान है, अतः इन्हें लोकसभा चुनाव में कोऑर्डिनेटर पद पर रहते हुए मिली बुरी हार का जिम्मेदार मानते हुए नेता प्रतिपक्ष पद से बर्खाश्त किया जाए।
निर्मल बैरवाल
ब्लॉक अध्यक्ष
शहर कांग्रेस, अजमेर
मो: 92146 75561