23वें झूलेलाल चालीहो का इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर पर आरंभ मंगलवार को

अजमेर 15 जुलाई-
सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावडी के सहयोग से 23वें आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो उत्सव शुभारंभ आज मंगलवार 16 जुलाई को सांय 5.30 बजे से इच्छापूर्ण झूलेलाल पर होगा।
संयोजक नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि संतो के आर्शीवाद से आराध्यदेव झूलेलाल का पूजन, पंचमहाज्योत, सामूहिक छेज, धार्मिक आयोजन व प्रार्थना से शुभारंभ किया जायेगा। जिसका समापन 25 अगस्त को किया जायेगा।
सेवादार गोविन्द पारवाणी ने बताया कि धार्मिक आयोजन में कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत, प्रकाश मोटवाणी, ललित भग्त, धर्मदास, ढोलण शर्मा, दीपक तेजावत की ओर से पंझडा गीत, भजनों की प्रस्तुतियां व बंटी एण्ड पार्टी द्वारा नृत्य पेश किया जायेगा।

(नरेन्द्र बसराणी)
मो.7014190133

error: Content is protected !!