व्यावसायिक शिक्षा से बढ़ेगा कौशल व रोजगार:रावत

विधार्थियों को प्रदान करी व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी

अजमेर: राजकीय विधालय सराधना के विधार्थियों को आर एन रावत ने व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी प्रदान करी।
रावत ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा का उद्देश्य शिक्षा एवम रोजगार के मध्य निर्दिष्ट अन्तराल को कम करना है जिसके अंतर्गत रोजगार एवम कौशल विकास की क्षमता विकसित कर विधालयी शिक्षा को रोजगार पूरक बनना है।
ताकि विधार्थियो को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत सैधांतिक ज्ञान से ज्यादा प्रायोगिक कौशल पर ध्यान दिया जाता है जिसके अंतर्गत इंडस्ट्री विजिट, इंटर्नशिप, गेस्ट लेक्चर, एग्जीबिशन, एक्सपोजर कैम्प एवम प्लेसमैंट ड्राइव , लैब प्रैक्टिस मुख्य है।
व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवम सेक्टर स्किल काउसलिंग द्धारा आयोजित की जाति है। विधार्थियों हेतु निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवम टूल किट उपलब्ध कराया जाता है।
उप प्रधानाचार्या वंदना शर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालय सराधना में सूचना प्रौद्योगिकी एवम सेवाएं ओर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर विषय के प्रत्येक बैच में 40 छात्र छात्राओं कौशल मित्र मनोज शर्मा एवम कुशल व्यावसायिक प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।जिससे विधार्थियो में आत्मनिर्भरता का विकास हो रहा है ।कोर्स उपरान्त विधार्थी प्रतिष्ठित संस्थाओं में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
विभाग द्वारा समय समय पर विधार्थियों की काउंसलिंग करा प्लेसमेंट कराया जाता है।

error: Content is protected !!