अरावली की पहाडियों में आठ दिवसीय षिव महापुराण कथा

ब्रहमा नगरी अरण्य क्षेत्र में प्रथम बार सावन मास में प्रथम सोमवार को अरावली की पहाडियों में आठ दिवसीय षिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन दिनांक 22 जुलाई से 29 जुलाई तक
आज दिनांक 18 जुलाई 2024 – मण्डल मंहत शषी गिरी महाराज के सानिध्य में प्रथम बार षिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन सावन माह में अरावली की श्रृंखला में बने मंदिर तारागढ़ स्थित प्राचीन गठबीठली महादेव मंदिर में दिनांक 22 जुलाई सोमवार से 29 जुलाई सोमवार को दोपहर 3ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए मंहत सचिव सागर मीणा ने बताया कि सावन माह में दिनांक 22 जुलाई प्रथम सोमवार से तारागढ़ स्थित प्राचीन महादेव गठबिठली मंदिर में षिव मापुराण कथा का भव्य आयोजन की शुरूआत की जायेगी जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाऐं, पुरूष व श्रृद्धालु भाग लेगे। कार्यक्रम में दिनांक 22 जुलाई सोमवार को प्रथम दिन महिलाऐं कलष यात्रा, पोथी पुजन देवपुजन, व्यास पुजन व षिवपुराण महात्म्य का प्रारम्भ किया जायेगा, दिनांक 23 जुलाई को आदि षिवलिंग पूजन विधि, दिनांक 24 जुलाई को नारी, मोह धनपति कुबेरका पूर्व चरित्र, दिनांक 25 जुलाई संध्या देवी की कथा, सती चरित्र षिव सती विवाहोत्सव, दिनांक 26 जुलाई पार्वती जी का प्राकट्य महोत्सव तपस्याश्री षिव पार्वती विवाह महोत्सव, दिनांक 27 जुलाई माता पार्वती को ब्राहा्रण पत्नी के द्वारा पति व्रत धर्म का उपदेष, विदाई, कार्तिके, श्री गणेष प्राकट्य महोत्सव, दिनांक 28 जुलाई त्रिपुरासुर वध, जालधंर उद्वार, विष्णु जी द्वारा तुलसी का षिलहरण, बाणासुर पर कृपा, महिषासुर वध, षिवजी के विभिन्न अवतार एवं द्वादेष ज्योतिलिंग महात्यम तथा दिनांक 29 जुलाई को पुर्णाहुति हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा।
कथा वाचक पंडित दिनेष गुरू ने उक्त महादेव षिव महापुराण में अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं व बहनो को कलष यात्रा में पधारने की अपील की है व सभी कार्यक्रम में उपस्थित होकर षिव महापुराण कथा का धर्म लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाये। जिस प्रकार अरावली पर्वत श्रृंखला में अनेक ऋृषि मुनियों ने प्राचीन काल में यहॉं रहकर तपस्या की है तो यह पवित्र और श्रेष्ठ तपोभुमि है। ऋृषि मारर्कण्डेय ने भी यहॉं तपस्या की है। इस तपोभूमि पर श्रावण मास के पवित्र माह में जो भी षिव भक्त महादेव मंदिर परिसर में सावन मास में कथा सुनने से आरोग्य एवं सुख की प्राप्ति होती है।

भवदीय
(सागर मीणा)
मंहत सचिव
मो. 9602935113

error: Content is protected !!