अजमेर 20 जुलाई। श्री शान्तानंद उदासीन आश्रम पुष्करराज अजमेर पर गुरू पूर्णिमा पर्व 21 जुलाई, 2024 को आश्रम में ब्रहमलीन श्री शान्तानंद जी उदासीन व ब्रहमलीन स्वामी हिरदाराम साहिब के चरण पादुका व समाधि पूजन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा।
महंत हनुमानराम ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के कार्यक्रमों में प्रात 9 बजे से 11 बजे तक अभिषेक, हवन, चरण पादुका व समाधि पूजन के कार्यक्रम महंत राममुनी उदासीन के प्रवचन के साथ आश्रम में श्रद्धा व समर्पण के साथ मनाया जायेगा। इस पूजन में देश विदेश के अनुयायी भाग लेगें।
प्रकाश मूलचन्दानी
80036 94180