शांतानंद उदासीन आश्रम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव कल

अजमेर 20 जुलाई। श्री शान्तानंद उदासीन आश्रम पुष्करराज अजमेर पर गुरू पूर्णिमा पर्व 21 जुलाई, 2024 को आश्रम में ब्रहमलीन श्री शान्तानंद जी उदासीन व ब्रहमलीन स्वामी हिरदाराम साहिब के चरण पादुका व समाधि पूजन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा।
महंत हनुमानराम ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के कार्यक्रमों में प्रात 9 बजे से 11 बजे तक अभिषेक, हवन, चरण पादुका व समाधि पूजन के कार्यक्रम महंत राममुनी उदासीन के प्रवचन के साथ आश्रम में श्रद्धा व समर्पण के साथ मनाया जायेगा। इस पूजन में देश विदेश के अनुयायी भाग लेगें।

प्रकाश मूलचन्दानी
80036 94180

error: Content is protected !!