वर्द्धमान केम्पस में संचालित स्किल डेवलपमेंट सेंटर की जिला पुलिस अधीक्षक ने मुक्त कण्ठ से सराहना

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति ब्यावर द्वारा संचालित वर्द्धमान गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कालेज स्थित खेतपालिया स्किल डेवलपमेंट सेन्टर में महानगरों की तर्ज पर, अत्याधुनिक साधन सुविधाओ के साथ संचालित फैशन डिजाइनिंग & मेकअप आर्टिस्ट विंग का अवलोकन कर ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार IPS ने जमकर सराहना की तथा उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि ब्यावर जिले में इस प्रकार की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं युक्त महिला कौशल विकास केंद्र संचालन अकल्पनीय है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंसान में अपनी कला-कौशल छिपा होता है उस कौशल क्षमता को निखारने की आवश्यकता है। इस स्किल डवलपमेंट सेंटर का अवलोकन कर हर्ष प्रकट किया कि यहां महिलाओं एवम युवतियों के लिए लेटेस्ट तकनीक,अनुभवी एवम विषय के पारंगत व अनुभवी ट्रेनर,प्राध्यापक सुलभ है साथ ही युवतियों हेतु वातानुकूलित एवम पूर्णतया सुरक्षित माहौल है।

हर्ष व्यक्त करते हुए एस पी साहब ने शीघ्र ही अपनी दोनों बेटियों को भी इस केंद्र का अवलोकन करवाने हेतु अपनी मंशा भी जताई।

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख, महाविद्यालय प्राचार्य डा आर सी लोढ़ा ने जिला पुलिस अधीक्षक का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। फैशन डिजाइनिंग केंद्र की प्रभारी छवि गरवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया।

मॉस कमन्यूकेशन & जर्निलिज्म व्याख्याता पूजा कांजानी ने वर्तमान सत्र में संचालित विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए,शैक्षणिक प्रगति एवम भावी योजनाओं का भी उल्लेख किया।
इस अवसर पर इंटेक ब्यावर चेप्टर के कन्वीनर रामप्रसाद कुमावत, युवा पत्रकार ईशान कुमावत, शिक्षण समिति मैनेजर नेहा जैन, चंद्रेश परदेशी,बबलू अग्रवाल ,फेकल्टी प्रियंका, शबाना शेख एवं फैशन डिजाइनिंग & मेकअप आर्टिस्ट विषय की बड़ी संख्या में उपस्थित स्टूडेंट्स ने करतल ध्वनि से अतिथियों का स्वागत कर प्रसन्नता जताई।
इंटेक द्वारा आयोजित पुरुस्कार एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक ने शिरकत किया ।
वर्द्धमान न्यूज

error: Content is protected !!