विश्व के सबसे बड़े सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की अजमेर शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था का 24 वा पद स्थापना समारोह आगामी बुधवार,दिनांक 24 जुलाई 2024 को सांय 7.30 बजे से लायंस भवन,मान सरोवर कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर पर रखा है
समारोह के पद स्थापना अधिकारी एवम मुख्य वक्ता भीलवाड़ा निवासी उप प्रांतपाल द्वितीय लायन निशांत जैन एवम मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायनेस्टिक वर्ष 2025.26 लायन राम किशोर गर्ग होंगे
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी एवम लायन पदम चंद जैन ने बताया कि अध्यक्ष लायन रूपेश राठी एवम चुने गई कार्यकारिणी सदस्य अपने अपने पद की शपथ लेंगे साथ ही इस अवसर पर अतिथियों के कर कमलों से पीड़ित मानव सेवार्थ अनेकों सेवा प्रकल्पों को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,लायन पदम चंद जैन,ओम प्रकाश शर्मा आदि के सौजन्य से संपादित कराया जाएगा एवम क्लब से जुड़ने वाले नए सदस्यो को शपथ दिलाई जाएगी
समारोह में क्लब के सदस्य,प्रांतीय माइक्रो एवम केबिनेट के सदस्य अन्य क्लब के पदाधिकारी एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे
