काउंसलिंग दौरान अनुपस्थित रहे 29 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच का अंतिम अवसर
अजमेर, 26 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा हॉस्पिटल केयर टेकर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) भर्ती वर्ष 2021-22 के पदों हेतु आयोजित काउंसलिंग दौरान अनुपस्थित रहे 29 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इन अभ्यर्थियों को आवश्यक रूप से 31 जुलाई 2024 को प्रातः 9.30 बजे पात्रता जांच हेतु उपस्थित होना होगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षा के अन्तर्गत दिनांक 12 जुलाई 2024 को जारी अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित 92 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से दिनांक 22 जुलाई से 25 जुलाई 2024 को संपादित की गई थी। इस दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को यह अवसर दिया गया है। अनुपस्थित रहने की स्थिति में इनकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी एवं परिणाम के लिए विचारित नहीं किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में), काउंसलिंग लेटर, ऑनलाइन आवेदन की प्रति, विस्तृत आवेदन पत्र हेतु ऑनलाईन शुल्क की रसीद सहित आवेदन पत्र की समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर सम्बन्धित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों सहित अनिवार्य रूप से निर्धारित दिनांक एवं समय पर व्यक्तिशः काउंसलिंग में उपस्थित होना होगा।