अजमेर, 26 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संरक्षण अधिकारी(महिला एवं बाल विकास विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 19 जुलाई 2024 को संरक्षण अधिकारी के 4 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है।