( डोटासरा ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया )
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पद से द्रौपदी कोली को हटाए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से कांग्रेस पार्षद लामबंद है,इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्षदों के प्रतिनिधिमण्डल पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा से मिला।
पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने मांगपत्र देकर द्रौपदी कोली को नेता प्रतिपक्ष पद से तुरंत हटाए जाने की मांग को दोहराया।
पार्षदों की बात को गहनता से सुनते हुए डोटासरा ने शीघ्र ही मामले के निस्तारण की बात कही,उन्होंने कहा कि विधानसभा संचालित है, जिसके कारण विलंब हो रहा है,और पार्षदों को आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण का अतिशीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा।
कांग्रेस पार्षदों ने एक स्वर में विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि यदि पार्षदों की मांग को नहीं माना गया, तो कांग्रेस पार्षद अपनी संख्या के आधार पर आगामी 10 दिनों में अपना नेता स्वयं चुन लेंगे।
डोटासरा से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में पार्षद श्याम प्रजापति,नरेश सत्यावान,पिंकी बालोठिया,सुनील धानका, हितेश्वरी टॉक,गीता लखन मौजूद थे।
शयाम प्रजापति
पार्षद- नगर निगम, अजमेर
मो:9829790021