श्री झूलेलाल सामुहिक विवाह सम्मेलन 8 दिसम्बर को

ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था (श्री अमरापुर सेवा घर) की नई पहल
पंजीयन विभिन्न केन्द्रों पर प्रारंभ
अजमेर 28 जुलाई। ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था (श्री अमरापुर सेवा घर), सिंधी समाज महासमिति, सांई बाबा मंदिर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में व अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी द्वारा पत्नी पूर्णिमा रामानी की स्मृति में व स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से श्री झूलेलाल सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसमें अजमेर की सिंधी समाज से जुड़ी विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाऐं अपनी सेवाऐं प्रदान करेगी।
संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन सांई बाबा मंदिर, अजयनगर में 8 दिसम्बर, 2024 रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा, जिसका पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये है पंजीयन हेतु अमरापुर सेवा घर, प्रगति नगर, मो. 7014538090, 8824913577, स्वामी कॉम्पलेक्स, तृतीय तल, मो. 9829070059, हरी चंदनानी, 39 इंक्कम टैक्स कॉलोनी, वैशाली नगर, मो. 9649750811, सांई बाबा मंदिर, अजय नगर मो. 9829071720, मंगलम् एजेन्सी केसरगंज मो. 9414007069 पर संपर्क कर अधिक जानकारी व पंजीयन करवा सकते है।
संस्था के महासचिव हरी चंदनानी ने बताया कि संस्था द्वारा पूर्व में वृद्धाश्रम व प्रशिक्षण केन्द्र जैसे सेवा के कार्य किये जा रहे है, सामुहिक वैवाहिक सम्मेलन के लिए निर्णय लेकर प्रांरम्भिक तैयारिया शुरू कर दी गई है, पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर, 2024 तय की गई व पंजीयन शुल्क वर व वधु दोनों के लिए पृथक-पृथक 1100 रूपये जमा करना होगा। शर्ते व नियम कमेटी अनुसार जो तय है वह लागू होगी।
हरी चंदनानी
महासचिव
9649750811

error: Content is protected !!