*जीवन के अंधेरे को प्रकाश में लाने का समाधान सिर्फ शिक्षा*

*पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने नांद राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए बच्चों और अभिभावको को किया प्रोत्साहित*

अजमेर। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने नांद कॉलेज में विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन को अंधेरे से प्रकाश में लाने का एक मात्र समाधान केवल शिक्षा है। शिक्षा के प्रति अपनी भावना और अपने गांव के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की अथक मेहनत को व्यक्त करते राठौड़ का कहना है कि वर्तमान आधुनिक संचार क्रांति के प्रतिस्पर्धात्मक युग में स्नातक व स्नातकोत्तर शिक्षा के बिना आगे बढ़ना बहुत असंभव प्रतीत हो रहा है। शैक्षिक उत्थान के अपने विचारों को बयान करते कहा कि मैं जब भी जयपुर से अपने गांव नांद आता था, पता करने पर मालूम चलता था कि स्नातक व स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त करने में हम बहुत पीछे है और बालिका की संख्या तो बहुत ही चिंताजनक हैं। मैने एक दिन इस पीड़ा को मैंने तत्कालीन सरकार के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को साझा कर विशेष आग्रह किया और उन्होंने भी तत्काल उच्च शिक्षा के महत्व को गंभीरता से ले कर राजस्थान की विधानसभा में अपने श्रीमुख से घोषणा कर हम सब ग्राम पंचायतवासियों का सम्मान बढ़ाया और नांद गांव में कॉलेज की घोषणा कर दी। उन्होंने कॉलेज के जल्द बजट घोषणा पर कहा कि कई बार बजट घोषणाएँ किन्ही कारणो से मूर्त रूप नहीं ले पाती है, लेकिन हम सौभाग्यशाली है कि एक तरफ़ तो तत्काल अस्थायी भवन में कॉलेज चालू हुआ और दूसरी तरफ़ कॉलेज के लिए 28 बीघा ज़मीन आवंटन कर भवन के लिए निर्धारित क़रीब 4 करोड़ 50 लाख की राशि स्वीकृत कर 6 अक्टूबर 2023 को टेंडर संबंधी प्रक्रिया कर निर्माण शुरू कर दिया गया, जिसकी प्रगति मौके से देखी जा सकती है मुझे यह बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि इस कॉलेज में प्रथम वर्ष के प्रथम सत्र में 57 लड़के व लड़कियों ने प्रवेश लिया, जो तुलनात्मक बहुत अच्छी संख्या है । इस साल भी 56 लड़के व लड़कियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किए है जिनमे से अधिकतर ने फ़ीस जमा करा दी है बाक़ी बचो की भी 30 जुलाई तक जमा हो जायेगी । यानी कुल मिलाकर विद्यार्थियों की संख्या एक सौ से ऊपर हो जाएगी, जो कि अन्य कई कालेजों की अपेक्षा अच्छी है । ऐसे में मेरा सभी ग्राम पंचायत नांद और आसपास के प्रबुद्धजनो से विनम्र अनुरोध है कि सब इस शिक्षा रूपी महायज्ञ में अपनी तन , मन , यथा संभव धन से आहुति दे। मेरी यह भी जानकारी में आया है कि वर्तमान सरकार ने पिछली सरकार के समय खोली गई नई कॉलेजों के लिए समीक्षा कमेटी बनाकर कुछ कॉलेजों को बंद करने की खबरें चल रही है। इस बाबत भी हमे एकजुट होकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जागृत होना होगा और अपने अपने संपर्क से राज्य सरकार स्तर पर भी संपर्क रखना होगा । उन्होंने बताया कि कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन व फीस जमा कराने की अन्तिम तारीख 30 जुलाई है। इसलिए सभी विद्यार्थी 30 जुलाई तक कॉलेज में एडमिशन लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाए।

error: Content is protected !!