कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर 26 जुलाई को बजरंगगढ़ पर स्थित विजय स्मारक पर शहीदों की याद में पूर्व सैनिकों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की।
दिनेश चौधरी एडवोकेट ने बताया कि 26 जुलाई *कारगिल विजय दिवस* की 25वीं वर्षगांठ पर उन बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं जो 1999 के युद्ध में बहादुरी से लड़े थे। उनकी अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित रहे। उनकी सेवा और बलिदान हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान किया। साथ ही भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों से विजय स्मारक गूंज उठा।
दिनेश चौधरी
