अजमेर से विहार कर गए मुनि श्री शुभम सागर मुनि श्री सक्षम सागर जी महाराज के पाद पक्षालन का सौभाग्य मिला टोडारायसिंह चातुर्मास कार्यक्रम में
टोडारायसिंह में चातुर्मास कलश स्थापना के पावन अवसर पर बोली के माध्यम से बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी मंत्री मनीष सेठी बसंत सेठी अनिल गादिया प्रकाश पाटनी अशोक पहाड़िया जेके जैन राजकुमार काला सुनील बड़जातया जयकुमार पाटनी को सौभाग्य मिला टोडारायसिंह समाज द्वारा अभिनंदन किया गया
टोडा जैन समाज ने श्री प्रदीप पाटनी एवं मनीष सेठी मंत्री का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उपरोक्त कार्यक्रम में आसपास की सभी जैन समाज बंधु शामिल हुए
उसके पश्चात सभी सदस्यों ने किशनगढ़ जाकर आचार्य सुनील सागर जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त कि
