डोटासरा से भेंट कर 4 साल का ऐतिहासिक कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई

पीसीसी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा जी से भेंट कर उनको 4 साल का ऐतिहासिक कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई प्रेषित की
आज दिनांक 30 जुलाई – मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी के कार्यकाल को सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के नेताओं ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। इसी को लेकर अजमेर के राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा के नेतृत्व में भी कार्यकर्ता अजमेर से जयपुर पहुंचकर गोविंद सिंह डोटासरा जी को अपने सफलतम कार्यकाल की बधाई दी।
डॉ सुनील लारा ने बताया कि जिस तरह से 4 वर्षों में गोविंद सिंह डोटासरा जी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में रूप में मजबूती प्रदान की व पूरे कांग्रेस परिवार को साथ लेकर शानदार मजबूत नेतृत्व प्रदान किया और लोकसभा में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की उसको लेकर उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!