*महावीर इंटरनेशनल राॅयल द्वारा नवजात शिशुओं को बेबी किट वितरण*

*महावीर इंटरनेशनल संस्था के 50 वे स्थापना वर्ष ( स्वर्ण जयंती वर्ष )के तहत सामाजिक सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस “वात्सल्य योजना”के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल राॅयल ब्यावर द्वारा आज दिनांक 1.8.2024 गुरुवार को राजकीय अमृतकोर चिकित्सालय ब्यावर में नवजात शिशुओं को बेबी किट वितरित किए गए एवं नवजात शिशुओं की माताओं को सफाई के बारे में समझाया और उन्हें बताया कि बच्चों को 6माह तक माँ का दूध ही दे ताकि शिशुओ में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े।बच्चों को समय पर टीके लगवाए।*
*कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष अशोक पालडेचा, अभिषेक नाहटा, संध्या बोहरा, प्रियंका कांठेड़,रुपा कोठारी, राजलक्ष्मी धारीवाल, दिलीप दक,बाबुलाल आच्छा, पुष्पेन्द्र चौधरी, राजेश मेहता,पदम बिनायकिया,मोहित कांठेड़, अशोक कोठारी, सुरेन्द्र रांका, मेहुल बोहरा, जितेन्द्र धारीवाल आदि सदस्य उपस्थित हुए*

error: Content is protected !!