अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने जिला कलेक्टर अजमेर को पत्र लिखकर तीर्थ गुरु पुष्कर राज के पवित्र सरोवर में दम तोड़ रही मछलियों को रोकने के लिए स्थाई समाधान करने का आग्रह किया है ।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इंसाफ ने पत्र में बताया कि बीते कई दिनों से पुष्कर के पवित्र सरोवर में दम तोड़ रही मछलियों के कारण पुष्कर सरोवर का पानी दूषित हो रहा है तथा पुष्कर सरोवर के पवित्र घाटों पर असहनीय दुर्गन्ध फैल रही हैं। सरोवर के आसपास बैठना भी दुर्भर हो गया है एवं यहां आने वाले हजारों श्रृद्धालुओं एवं तीर्थपुरोहितों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है ।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इंसाफ ने पत्र में लिखा कि पुष्कर सरोवर में मर रही मछलियों के कारण फैल रही दुर्गन्ध को रोकने का स्थायी समाधान किया जाए एवं सरोवर में मिल रहे दुषित पानी को रोका जाए, जिससे पुष्करवासियों एवं श्रृद्धालुओं को राहत मिल सके।
नसीम अख्तर इंसाफ
9799586659