शिवरात्री पर अर्द्ध चंद्रेश्वर महादेव पर विशेष पुजा अर्चना

अजमेर ।.सावन के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी शिवरात्री पर नया बाजार शिव बाग स्थित प्राचीन मराठा कालीन मंदिर अर्द्ध चंद्रेश्वर महादेव पर आज विशेष पुजा अर्चना का आयोजन किया गया । मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर शुक्ला ने बताया कि आज मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से पुजा अर्चना की गई।
मंदिर के पुजारी शुक्ला ने बताया कि मंदिर में प्राचीन परंपराओं के अनुसार केवल मंदिर के पास वाले कुऍ के पानी से सहस्त्रधारा की जाती है और सहस्त्रधारा के दौरान मुख्य शिवलिंग पर केवल जनेऊ धारी पंडित ही जल चढ़ाते हैं और सहस्त्रधारा का सारा जल शिवलिंग में ही समा जाता है। मंदिर में सावन माह में बड़ी संख्या में शिव भक्त पूजा अर्चना करने आते हैं !
शिवबाग के क्षेत्र वासियों का मानना है कि अर्ध चंद्रेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करने से सुख संपत्ति एवं समृद्धि प्राप्त होती है !

error: Content is protected !!